सरकारी बैंकों ने 5.66 लाख करोड़ के ऋण किए मंजूर : सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकारी बैंकों ने इस वर्ष मार्च-अप्रैल के दौरान 41.81 लाख कारोबारियों के लिए 5.66 लाख करोड़ रुपए के ऋण मंजूर किए हैं

Update: 2020-05-08 05:58 GMT

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकारी बैंकों ने इस वर्ष मार्च-अप्रैल के दौरान 41.81 लाख कारोबारियों के लिए 5.66 लाख करोड़ रुपए के ऋण मंजूर किए हैं।

वित्त मंत्री ने यहां कहा कि जिनके ऋण मंजूर किए गए हैं उनमें एमएसएमई, खुदरा कारोबारी, कृषि और कॉरपोरेट क्षेत्र शामिल है। मंजूर किए गए ऋण लॉकडाउन के बाद वितरित किए जाएंगे। इससे भारतीय अर्थवयवस्था के शीघ्र पटरी पर आने की उम्मीद दिख रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों ने एमएसएमई और दूसरों के ऋण को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर किए हैं। 20 मार्च के बाद ऋण के लिए 27 लाख लोगों ने बैंकों में संपर्क किया और उनमें से 2.37 लाख मामलों में 26500 करोड़ रुपए के ऋण मंजूर किए गए हैं। इसी तरह से एनबीएफसी और आवास ऋण कंपनियों के लिए 77383 करोड़ रुपए के ऋण मंजूर किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी बैंकों ने रिजर्व बैंक के ऋण वसूली में राहत दिए जाने को भी पूरा किया है। अब तक 3.2करोड़ कर्जदारों ने इसका लाभ उठाया है।

Full View

Tags:    

Similar News