गोरखपुर: मस्तिष्क ज्वर से 60 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले 72 घंटों में मस्तिष्क ज्वर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 बच्चों की मृत्यु हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 18:00 GMT
गोरखपर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले 72 घंटों में
उन्होंने बताया कि गत जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 760 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें से 181 बच्चों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है।
मेडिकल कालेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीडित 17 नये रागियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि वार्ड में 105 मरीजों का उपचार पहले से ही किया जा रहा है। मेडिकल कालेज में उपचार के लिए गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदांयू समेत बिहार और पडोसी देश नेपाल का मरीज आते हैं।