आग से घर का सामान जलकर राख

  घर में अचानक लगी आग से घर का सभी सामान जल कर हुआ राख घटना के समय जंगल गये थे;

Update: 2018-05-01 15:31 GMT

मंडावली।  घर में अचानक लगी आग से घर का सभी सामान जल कर हुआ राख घटना के समय जंगल गये थे।

घर के सभी लोग मंडावली क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी सौ सिंह के छप्पर  के घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई आग देख पड़ोसियों संतराम गोपाल ओमप्रकाश धीरे सिंह आदि  ने जंगल में गेहूं की कटाई कर रहे सौ सिंह को सूचना दी।

आग पर काबू पाया जब तक आग बुझी तब तक घर में रखा सामान रजाई कपड़े बर्तन चारपाई व तीन हजार  की नकदी जल कर राख हो चुकी थी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया लेखपाल सुखराम ने घटना स्थल का दौरा कर मुआवजे का भरोसा दिलाया है।

 पड़ोसी शेर सिंह ने अपने छप्पर नीचे खींच कर आग से बचाये।

Full View 

 

Tags:    

Similar News