सोना 28,780 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ
स्थानीय जेवराती मांग रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 28,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर;
नयी दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 28,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा जबकि औद्योगिक माँग निकलने से चाँदी लगातार चार दिन की गिरावट से उबरती हुई 700 रुपये चमककर 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दाेनों कीमती धातुओं के भाव गिरावट में रहे।
सोना हाजिर 3.50 डॉलर फिसलकर 1,210.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.3 डॉलर की गिरावट के साथ 1,209.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
चाँदी हाजिर भी 0.18 डॉलर लुढ़ककर 15.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढाये जाने की संभावना और मजबूत डॉलर से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है।