सोना 80 रुपये टूटा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट और स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये टूटकर 29,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया

Update: 2017-08-02 17:46 GMT

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट और स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये टूटकर 29,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

सिक्का निर्माताओं के उठान में आयी कमी से चांदी भी 320 रुपये फिसलकर 39,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 1.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,266.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.8 डॉलर लुढ़ककर 1,272.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने में गिरावट दर्ज की गयी है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर लुढ़ककर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
 

Tags:    

Similar News