लखनऊ हवाईअड्डे पर 2.46 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार को सोने के बिस्कुट जब्त किए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-12 17:57 GMT
लखनऊ | लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार को सोने के बिस्कुट जब्त किए। कस्टम सूत्रों के अनुसार, जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 5827 ग्राम है और इनकी कीमत 2.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन्हें पैक्स ट्रेवलिंग के जरिए दुबई से लखनऊ की उड़ान संख्या आईएक्स-194 से बरामद किया गया। इन बिस्कुटों को एक पाउच में रखकर सूटकेस में रखा गया था, जो जांच के दौरान मिला।
पैक्स ने सूचित किया कि ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से कोई आया और लॉक खोला और पाउच को एयरपोर्ट से बाहर ले गया। मामले में आगे की जांच जारी है।