हवाई अड्डे से सोने की छड़ें बरामद, छह गिरफ्तार
मिलनाडु के तिरूचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छह लोगों को करके सोने की छड़े बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-31 16:07 GMT
तिरूचिरापल्ली (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छह लोगों को करके सोने की छड़े बरामद की।
सूत्रों के अनुसार एक खुफिया सूचना के आधार पर चेन्नई की डीआरआई टीम ने हवाई अड्डे पर पहुंचकर सिंगापुर से तस्करी करके लाई गयी 6.5 किलोग्राम की सोने की छड़े बरामद की जिसकी कीमत एक करोड़ 93 हजार रुपये आंकी गयी है।
टाइगर एयरवेज की उड़ान से यह सोना लाया गया। गिरफ्तार लोगों के तीन यात्री और हवाई अड्डा टर्मिनस पर इन लोगों का इंतजार कर रहे तीन अन्य लोग शामिल हैं ।
इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।