वैश्विक दबाव से फीकी हुई सोने और चांदी की चमक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुनाफा वसूली से आयी गिरावट और घरेलू मांग में आयी सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये लुढ़ककर 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।;

Update: 2017-02-03 17:16 GMT

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुनाफा वसूली से आयी गिरावट और घरेलू मांग में आयी सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये लुढ़ककर 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

औद्योगिक मांग में आयी भारी गिरावट से चांदी भी 580 रुपये फिसलकर 42,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.80 डॉलर फिसलकर 1,213.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.30 डॉलर गिरकर 1,215.10 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर स्थिर रखने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और कल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद हुई मुनाफावसूली के दबाव में पीली धातु के भाव गिर गये।

इसी बीच, लंदन में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर गिरकर 17.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट और सिक्का निर्माताओं की मांग में आयी भारी कमी से चांदी टूटी है।

 

Tags:    

Similar News