गोगामेड़ी हत्याकांड : राजस्थान के राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अमित शाह को फोन किया
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से पैदा स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-07 02:59 GMT
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से पैदा स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की।
राजभवन के अधिकारियों ने बताया, राज्यपाल ने अमित शाह को राज्य में कानून-व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बता दें कि हमलावरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।