गोवा: कांग्रेस विधायकों का विधानसभा से वॉकआउट
गोवा विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीन दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के दौरान सदन से वॉकआउट किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-29 16:28 GMT
पणजी। गोवा विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीन दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के दौरान सदन से वॉकआउट किया।
विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने विपक्ष द्वारा सिन्हा के पास भेजी गईं अर्जियों पर कार्रवाई करने के लिए कोई कदम न उठाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।
इन याचिकाओं में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई थी।
कावलेकर ने कहा, "हम इसके विरोध में वॉकआउट कर रहे हैं।"