गोवा के कांग्रेस नेताओं ने अयोध्या फैसले पर जताई खुशी

खलप ने आगे कहा, "यह ऐतिहासिक फैसला शांति, सौहार्द और भाईचारे के युग की शुरुआत करेगा। मैं दोनों पक्षों से आपसी वैमनस्य को हमेशा के लिए खत्म करने की अपील करता हूं।"

Update: 2019-11-09 14:48 GMT

पणजी । गोवा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाकांत खलप ने आज कहा कि अयोध्या के विवादित भूमि को हिंदू पक्ष को मंदिर बनाने के लिए दिए जाने और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए दूसरी जगह पांच एकड़ जमीन सरकार द्वारा उपलब्ध कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वह खुश हैं और यह दोनों पक्षों की जीत है। खलप ने कहा, "अब हिंदू पक्ष, ट्रस्ट के तत्वावधान में विवादित भूमि पर मंदिर बना सकते हैं और मुस्लिम पक्ष भी पांच एकड़ की जमीन पर मस्जिद बना सकते हैं। यह फैसला दोनों पक्षों की जीत की तरह है।"

खलप ने आगे कहा, "यह ऐतिहासिक फैसला शांति, सौहार्द और भाईचारे के युग की शुरुआत करेगा। मैं दोनों पक्षों से आपसी वैमनस्य को हमेशा के लिए खत्म करने की अपील करता हूं।"

वहीं गोवा विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने ट्वीट किया, "भारत सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता है। सभी पक्षों और समुदायों को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का पालन करना चाहिए, साथ ही शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News