गोवा: संसद में भाजपा सांसद व्यवधान के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे
भाजपा के तीन सांसद संसद के बजट सत्र के दौरान 'विपक्षी पार्टियों, खास तौर से कांग्रेस द्वारा लगातार व्यवधान पैदा करने' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।;
पणजी। गोवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसद संसद के बजट सत्र के दौरान 'विपक्षी पार्टियों, खास तौर से कांग्रेस द्वारा लगातार व्यवधान पैदा करने' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। भाजपा के एक सांसद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण गोवा के सांसद नरेंद्र सवोइकर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रदर्शन गुरुवार की शाम को किया जाएगा, जो कि भाजपा सांसदों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम का हिस्सा है।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण लगातार हंगामे की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गया, जिसके खिलाफ भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं।
सवोइकर ने कहा, "इस धरने का मकसद यह दिखाना है कि कैसे कांग्रेस व दूसरी राजनीतिक पार्टियां अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर संसद में हाल में बजट सत्र के दौरान व्यवधान डाल रही हैं और सरकार को कामकाज की अनुमति नहीं दे रही हैं।"
संसद में गोवा से तीन सांसद हैं। लोकसभा में दो सीटों का प्रतिनिधित्व केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक (उत्तर गोवा) व सवोइकर करते हैं, जबकि विनय तेंदुलकर राज्य से अकेले राज्यसभा सांसद हैं।