गोवा : मादक पदार्थ के साथ 3 नाइजीरियाई गिरफ्तार
उत्तरी गोवा के कलांगुते के लोकप्रिय समुद्र तट पर तीन नाइजीरियाई नागरिको फर्निनांड ओकोनकवो, माइकल ओकाफो, ओगेचुकवु प्रिसियस अनुतानवा को गोवा पुलिस ने रविवार को प्रतिबंधित कोकीन रखने के साथ गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 23:51 GMT
पणजी। उत्तरी गोवा के कलांगुते के लोकप्रिय समुद्र तट पर तीन नाइजीरियाई नागरिकों फर्निनांड ओकोनकवो (47), माइकल ओकाफो (38), ओगेचुकवु प्रिसियस अनुतानवा (29) को गोवा पुलिस ने रविवार को प्रतिबंधित कोकीन रखने के साथ गिरफ्तार किया। कलांगुते पुलिस थाने से संबद्ध पुलिस उप निरीक्षक सूजर कानकोनकर ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों की कार का पीछा करने के कुछ देर बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि जिस कार में तीनों आरोपी सवार थे, उसका पीछा करने पर वे खुले मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इनकी तलाशी करने पर इनके पास से 1.54 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद हुए।
इन तीनों को नार्कोटिक्स, ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 21 (बी), 22 (बी), 22 (सी) व 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है।