नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स में एमबीए तथा इंटेग्रेटेड एमबीए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फे्रशर्स पार्टी अभिनंदन 2018 का रंगारंग आयोजन किया गया;

Update: 2018-10-08 12:49 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स में एमबीए तथा इंटेग्रेटेड एमबीए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फे्रशर्स पार्टी अभिनंदन 2018 का रंगारंग आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समूह के अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी नवागत छात्रों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डॉ. सविता मोहन ने नए और पुराने विद्यार्थियों को आपस मे मिल-जुल कर रहने तथा एक दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाने की सीख दी। कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ अंतिम वर्ष की नृत्य संगीत की प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। नव प्रवेशित छात्रों ने फैशन शो में भी हिस्सा लिया। 

सीनियर छात्रों ने संक्षिप्त रामायण का भी मंचन किया। अंत में एमबीए और इंटेग्रेटेड एमबीए के मिस्टर और मिस फै्रशर का चुनाव किया गया जिसमे अविनाश कुमार को मिस्टर फै्रशर एम बी ए, श्रुति रायमांझी को मिस फे्रशर एमबीए, आकाश गुप्ता को मिस्टर फे्रशर इंटेग्रेटेड एम बी ए, निशा नागर को मिस फे्रशर इंटेग्रेटेड एम बी ए के खिताब हासिल हुए। 
इसके अतिरिक्त स्टाइल आइकॉन अनुज, शो स्टीलर शिवम कुमार सोनी तथा दिवा ऑफ द इवनिंग वर्षा रॉय को मिला। 
 

Tags:    

Similar News