ग्लोबल एजुकेशन प्रदर्शनी 10 को
विदेश में शिक्षा के अवसर पाने के लिए मध्य भारत के रायपुर शहर में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध ग्लोबल रीच एक भव्य शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है.....;
रायपुर। विदेश में शिक्षा के अवसर पाने के लिए मध्य भारत के रायपुर शहर में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध ग्लोबल रीच एक भव्य शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। यह प्रदर्शनी शनिवार 10 जून को व्हीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में विश्व के सर्वोच्च विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जर्मनी, न्यू ज़ीलैण्ड, ब्रिटैन तथा कई अन्य विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहकर इक्छुक विद्यार्थीओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
विशेष रूप से बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी 7 विद्यार्थीओ की काउंसलिंग भी की जाएगी। ये प्रतिनिधि प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे सिडनी विश्वविद्यालय, एडिलेड विश्वविद्यालय, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, लीड्स विश्वविद्यालय, नेब्रास्का विश्वविद्यालय, लिंकन और कई अन्य संस्थानों से मौजूद होंगे। विश्वविद्यालयों में प्रवेश की विधी, छात्रवृत्ति और अन्य संभावाओ का परिचय विस्तार से देंगे।
विद्यार्थीओ के लिए हम मुफ्त पर्सनल कैरियर टेस्ट उपलब्ध करा रहे है जो की वो 11 से 5 बजे के बीच में कभी भी ले सकते है। विद्यार्थीओ के लिए फ्री सेमिनार का भी आयोजन किया गया है।