अपने दायित्वों का निर्वहन कर राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि दें: जिलाधिकारी

 जिलाधिकारी रितू मोहश्वरी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवाह्न किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करें

Update: 2017-10-03 14:26 GMT

गजियाबाद।  जिलाधिकारी रितू मोहश्वरी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवाह्न किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए जनसेवा को अपना लक्ष्य बनायें एवं आम जनता के प्रति संवेदनशील होकर उनकी समस्याओं को सुने व निस्तारण करें। जिलाधिकारी सोमवार को कलैक्ट्रट में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से पूरा करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें और शासन की मंशा के अनुरूप गांव, गरीब व किसानों के हित के लिए संचालित योजनाओं का लाभ सम्बंधित तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि जनसेवा करने का मौका जीवन में सभी को नहीं मिलता है। शासकीय अधिकारी कर्मचारी ही है जिन्हें यह मौका मिला है। इसलिए इस अवसर का लाभ उठाते हुए आम जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करते हुए जनसेवा करें। 

जिलाधिकारी ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो चाहते थे कि हर गांव, शहर तथा मौहल्ला साफ सुथरा हो। लोग आपसी सद्भाव के साथ रहकर देश को प्रगति की ओर ले जायें इसलिए आज हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर ना केवल स्वयं स्वच्छता अपनानी है। बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने गांधी जी व शास्त्री जी के सादा जीवन-उच्च विचार को अपने जीवन में उतारने के साथ ही उनके  व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत बताई। अपर जिलाधिकारी नगर प्रीति जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि अपने अन्दर की बुराईयों का त्याग करना ही गांधी जी व शास्त्री जी जैसी महान विभूतियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में एडीएम, डी.पी.श्रीवास्तव सहित कलैक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सम्बोधित करते हुए गांधी जी व शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।  डीएम ने स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो अगले दो सप्ताह तक गांव-गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा।  इसके अलावा पुलिस लाइन में भी गांधी जयंती मनाई गई। पुलिस के अफसरों ने साफ-सफाई भी की। डासना में एसडीएम सदर प्रेम रंजन ने स्वच्छ पखवाडा एवं गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया।

Full View

Tags:    

Similar News