बिहार में पटना से छात्रा का अपहरण, अपहर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती मांगी

बिहार के पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण की घटना प्रकाश में आई है

Update: 2023-09-20 22:18 GMT

पटना। बिहार के पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण की घटना प्रकाश में आई है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि अपहर्ताओं ने छात्रा के पिता को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बीए पार्ट-एक की छात्रा सोमवार को कॉलेज गई थी, उसके बाद वह घर नहीं लौटी।

छात्रा के समय से वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच अपहर्ताओं ने छात्रा के पिता को फोनकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। अपहर्ताओं ने समय और स्थान बाद में बताने की भी बात कही।

फुलवारीशरीफ के थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि छात्रा के परिजन के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस लापता छात्रा के मोबाइल का लोकेशन खंगाल रही है। मामले में पुलिस सभी कोणों पर जांच कर रही है। इस मामले में प्रेम प्रसंग को भी जोड़ कर जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News