किशोरी के साथ छेड़छाड़, विरोध पर आरोपियों ने मां और भाई के साथ की मारपीट
बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ले में पड़ोसियों ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की;
- सुरेंद्र सिंह भाटी
बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ले में पड़ोसियों ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ का जब उसकी मां और भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। किशोरी की मां ने बुधवार को कोतवाली में दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है। पीड़िता की ओर से पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि उसकी पुत्री के साथ मोहल्ले के ही दो युवक आएं दिन छेड़छाड़ व अभद्रता करते हैं।
बताया कि जब उसकी पुत्री घर के किसी काम से कही जा रही थी तो रास्ते में आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। किशोरी ने घर आकर सारी बात मां और भाई को बताई।
जब मां और भाई ने किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने उनको लाठी डंडों से मारा पीटा। जिससे उन्हें सिर में चोटें आई हैं। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिल चुकी है।
तहरीर के आधार पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।