शिवहर में महिला की हत्या,तीन लोगों के खिलाफ माला दर्ज

बिहार के शिवहर जिले में तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के बेलहियां गांव में दहेज नहीं देने के कारण एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया;

Update: 2018-02-28 17:26 GMT

शिवहर ।बिहार के शिवहर जिले में तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के बेलहियां गांव में दहेज नहीं देने के कारण एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोठा बेलहियां सरेह से एक महिला का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान बेलहियां गांव निवासी रीमा देवी (21) के रूप में की गई है।

मृतका के भाई अवधेश राय ने संबंधित थाने में रीमा के पति अजय राय समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का माला दर्ज कराया है।

सूत्रों ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में श्री राय ने आरोप लगाया है कि दहेज में कार के लिए अजय लगातार उनकी बहन को प्रताड़ित करता रहता था।

इसी क्रम उसने रीमा की हत्या कर दी और शव को कोठा बेलहियां सरेह में फेंक दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार तीनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

 

Tags:    

Similar News