बलरामपुर :गाज से बालिका की मौत
राजपुर ग्राम अलखडीहा में रविवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका की मौत पर ही मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-07-04 13:25 GMT
बलरामपुर। राजपुर ग्राम अलखडीहा में रविवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका की मौत पर ही मौत हो गई। दूसरी बालिका झुलस गई जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में चल रहा है।
ग्राम अलखडीहा निवासी 12 वर्षिय अनूपा पिता लाड़ी उरांव व 7 वर्षिय निशा पिता शिव लाल उरांव रविवार शाम क़रीब 5 बजे अपने घर के सामने पीड़ा पे बैठी थी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय अनूपा उरांव की मौके पर ही मौत हो गई।
निशा उरांव भी झुलस गई तत्काल 108 से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ण्बीएमओ डॉ. राम प्रसाद तिर्की के द्वारा उपचार की जा रही है।