पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।;
बगहा । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की रात महिपुर भतोड़ा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर की चपेट में आ जाने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतक बच्ची की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के जटहा थाना के मुरहरवा गांव निवासी विश्वनाथ नट की पुत्री सुंदरी कुमारी के रूप में की गयी है। वह महिपुर भतोड़ा गांव स्थित अपने संबंधी के यहां आई हुयी थी। वह कल रात सड़क पार कर रही थी तभी यह दुर्घटना हुयी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने रोड रोलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।