जीना सिखाता है खेल-कपिल देव

बिलासपुर ! भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव ने कहा कि खेल जीना सिखाता है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में खेल से जुडऩा चाहिए। हर गांव में खेल मैदान होना चाहिए।;

Update: 2017-02-06 05:06 GMT

बिलासपुर !   भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव ने कहा कि खेल जीना सिखाता है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में खेल से जुडऩा चाहिए। हर गांव में खेल मैदान होना चाहिए। बच्चों को खेलता देख अच्छा लगता है। कपिलदेव आज शहर पहुंचे थे। रायपुर से सडक़ मार्ग से वे सीधे कोटा स्थित डा.सीवी रामन विश्वविद्यालय में छात्रावास का उद्घाटन करने पहुंचे। तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे।
इस अवसर पर कपिल देव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बारे में वे सुनते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की परंपरा और खेल गतिविधियों की तारीफ की। कपिल देव कोटा में 45 मिनट रहे। इस अवसर पर सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेष पाण्डेय तथा कुलपति आर पी दुबे ने कपिल देव का स्वागत किया। विश्वविद्यालय परिसर पहुंचते ही छात्र-छात्राओं ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया। कपिल देव  से मिलने व देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। डा.सीवी रामन के कुलसचिव शैलेष पांडेय ने बताया कि विवि तेजी से विस्तार कर रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं दूसरे राज्यों में नाम रौशन कर रहे हैं। वहीं खेल गतिविधियों को बढ़ावा भी दे रहे हैं। विश्वविद्यालय की टीम हर क्षेत्र में आगे है। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय केशरवानी, कांग्रेस नेता आशीष सिंह ठाकुर ने कपिल देव  का सम्मान किया। विश्वविद्यालय की ओर से शैलेष पाण्डेय ने कपिल देव को स्मृति चिन्ह भेंट की।
‘बच्चे आटोग्राफ लेने में ज्यादा रुचि न रखें’  
बच्चों आप लोगों को ऑटोग्राफ लेने में ज्यादा रूचि नहीं रखनी चाहिए। आटोग्राफ लेने से ज्यादा देने में मजा आता है। क्रिकेट खेलने के लिए लगन होनी चाहिए। आज इस मैदान में खेल रहे हैं कल देशके किसी भी मैदान में खेलते नजर आयेंगे। उक्त बातें पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने रघुराज सिंह स्टेडियम में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि टेस्ट, वनडे या फिर टी 20 मैच तो हमेशा देखने को मिल सकता  है लेकिन काफी सालों बाद बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा। कुछ देर के लिए लगा कि मैं खुद मैदान में आ जाऊं और मैच खेलने लगंू।उन्होंने कहा कि क्रिकेट को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता है, उस उत्सुकता को बनाये रखना आज यहां खेल रहे हो कल देश के लिए खेलोगे। इस दौरान सीवीआरयू के कुलसचिव शैलेष पाण्डेय संभागायुक्त निहारिका बारिक, आईजी विवेकानंद सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय केशरवानी उपस्थित रहे। रघुराज सिंह स्टेडियम में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने क्रिकेट के प्रति लगन बढ़ाने बच्चों को काफी मोटिवेट किया। इस दौरान उन्होंने हर साल अपनी तरफ से 10 हजार रूपए स्कालरशिप  ‘मैन ऑफ दी मैच के खिलाड़ी को देने की घोषणा की।’
    सीवीरामन विवि के कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
इतिहास बनाने वाला ही महान खिलाड़ी होता है-कुलसचिव
इस अवसर पर डॉ. सी. वी. रामन् विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेष पाण्डेय ने कहा कि खेल तो हर खिलाड़ी खेलते है इसमें हार और जीत भी होती है। जो खेल का हिस्सा है लेकिन महान खिलाड़ी वही होता है। जो खेल में इतिहास बनाता है। कपिल देव ऐसे ही महान खिलाड़ी है। जिन्होंने अपने खेल से इतिहास बनाया है। यह इतिहास दुनिया के सामने भारत को गौरान्वित करता रहेगा।
‘युवा अपने कैरेक्टर को पहचाने’
 छत्तीसगढ़ नया राज्य है यहॉ खेल की अपार संभावनाए है, और जिम्मेदारियॉ भी बड़ी हैं। यह तभी संभव हो सकता है जब आप अपने एक स्वभाविक कैरेक्टर को पहचाने और उस कैरेक्टर को न छोड़े, उस कैरेक्टर के अनुसार अपने जीवन की दिशा तय करे और यह स्कूल व कॉलेज जीवन में ही संभव हो पाता है। इसलिए स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। वे युवाओं के इस कैरेक्टर को उभार कर समाज के सामने लाते है।
कपिल देव ने कहा कि आप बड़े खुशनसीब है कि आज आपको ऐसे विश्वविद्यालय में पढऩे और साथ खेलने का अवसर मिल रहा है। आप यह कल्पना करे की आज से 20 वर्ष पहले यहॉ के लोग कैसे रहा करते थे। उनके पास पढऩे और खेलने के लिए सुविधाऐ नहीं थी।
आज आप बड़े खुशनशिब है कि आपके पास पढऩे और खेलने कि सुविधा और संभावनाए है। डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय ने इस आदिवासी अंचल में शहर से दूर विश्वविद्यालय स्थापित कर यहां के युवाओं के जीवन बनाने की जिम्मेदारी ले ली है।  श्री देव ने कहा कि मैं यहॉ से मैं खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हॅू। अगली बार जब भी आउंगा खिलाडिय़ों और विद्यार्थियों के बीच और अधिक समय बिताउंगा। सीवीआयू के विद्यार्थियों से बाते करना अभी शेष है।
श्री देव ने आभार जताते हुए कहा कि मुझे आपने अपने कलचर को समझने का अवसर दिया। यहां की लोककला, संस्कृति व नृत्य बहुत ही सुंदर व आकर्षक है, जिसमें पीछे यहां के इतिहास की जानकारी की झलक साफ नजर आती है। आज मैं यहॉ से छत्तीसगढ़ की माटी संस्कृति को सीख कर जा रहा हॅू। आयोजन में रिसर्च के डायरेक्टर डॉ.पी.के.नायक, एमफिल समन्वयक डॉ. जयशंकर यादव, डॉ. युवराज श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, कंाग्रेस अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता आशीष सिंह, सीएमडी महाविद्यालय के चेरयमेन संजय दुबे, सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
इतने फूल जिंदगी में कभी नहीं मिले
इतने फूल जिंदगी में कभी नहीं मिले। कपिल देव अपने स्वागत से गदगद नजर आये उन्होंने मंच से कहा कि अब तक के उनके जीवन में उन्हें किसी ने भी इतने फूल नहीं दिये। श्री देव ने कहा कि यहॉ आकर बहुत अच्छा लग रहा है मैं विद्यार्थियों को अपने बीच पाकर खुश हॅू।

Tags:    

Similar News