जिब्राल्टर ईरान के तेल टैंकर को रिहा करेगा

जिब्राल्टर ने जुलाई में हिरासत में लिये गये ईरान के तेल टैंकर ग्रेस 1 को गुरुवार के बाद रिहा करने जानकारी दी है। ;

Update: 2019-08-15 14:47 GMT

मास्को । जिब्राल्टर ने जुलाई में हिरासत में लिये गये ईरान के तेल टैंकर ग्रेस 1 को गुरुवार के बाद रिहा करने जानकारी दी है। 

आधिकारिक सूत्रों ने जिब्राल्टर के मुख्यमंत्री फाबियान पिकार्डो के हवाले से यह जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री फाबियान पिकार्डो के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जहाज के कप्तान ने मुख्यमंत्री को यह लिखित आश्वासन दिया है कि उसकी सीरिया जाने की कोई योजना नहीं है।

सत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री गुरुवार को अदालत में सुनवायी के दौरान जहाज की हिरासत अवधि मुलतवी करने को कहेंगे।

मंगलवार को ईरान के सरकारी टेलीविजन और रेडियों ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि दो दिन मेंं तेल टैंकर को रिहा कर दिया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन समर्थित जिब्राल्टर नौसेना ने जुलाई में यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर सीरिया को तेल की आपूर्ति के संदेह में ईरान के तेल टैंकर को जब्त कर लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News