जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्यवाही पर गुलाम नबी आजाद ने खड़े किए सवाल 

 कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एकबार फिर एर ऐसा बयान दिया है जिससे वह विवादों में घिर गए हैं;

Update: 2018-06-22 16:43 GMT

नई दिल्ली।   कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एकबार फिर एर ऐसा बयान दिया है जिससे वह विवादों में घिर गए हैं। गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं ।

उन्होनें कहा कि सेना के ऑपरेशन में आतंकी से ज्यादा आम लोग मरते हैं। उन्होंने पुलवामा का उदाहरण भी दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलवामा में एक आतंकी मरा, लेकिन 13 आम लोग मारे गए थे। 

गुलाम नबी आजाद ने कहा  'वे (सेना) 4 आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं और इसमें 20 नागरिक मारे जाते हैं। उनकी कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ ज्यादा है और आतंकियों के खिलाफ कम। जैसा कि उदाहरण है, पुलवामा में 13 नागरिक मारे गए और सिर्फ एक आतंकी। '

आतंकी संगठन लश्कर के प्रवक्ता मोहम्मद शाह ने गुलाम नबी आजाद के बयान में अपना समर्थन वीडियो जारी किया। 

इन सबके बाद राजनीति में भूचाल मच गया है और विपक्षी दलों ने कांग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News