गाजीपुर: सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हुई

  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गयी

Update: 2017-03-23 14:14 GMT

गाजीपुर।  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दिलदारनगर क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास आज सुबह ट्रक की चपेट में आकर दिलदारनगर गांव निवासी जमालुद्दीन खां (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। एक अन्य घटना में मरदह क्षेत्र के बोगना गांव निवासी वकील अहमद की पुत्री सब्बिस्ता खातून (14) अपने घर से कल शाम चार बजे साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इस बीच सामने से तेज गति से आ रहे टैक्टर-ट्राली से बचने के प्रयास में गिर गयी जिससे ट्राली के पिछले पहिये के नीचे आ जाने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।
 

Tags:    

Similar News