दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

गाजियाबाद ! कलक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता अभियान के तहत हुई ओडीएफ की बैठक में अनुपस्थित रहे भोजपुर ब्लॉक के दो ग्राम विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है।;

Update: 2017-03-25 04:24 GMT

गाजियाबाद !  कलक्ट्रेट सभागार में  स्वच्छता अभियान के तहत हुई ओडीएफ की बैठक में अनुपस्थित रहे भोजपुर ब्लॉक के दो ग्राम विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इससे पहले हुई बैठक में भी दोनों अधिकारी अनुपस्थित रहे थे। लापरवाही के चलते जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की है। 31 मार्च तक जिले के सभी ब्लॉक को खुले में शौच मुक्त करना है।
बैठक में सभी ब्लॉक और जिले के अधिकारी थे। इस बैठक में भोजपुर ब्लॉक के दो ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह और सुखपाल सिंह अनुपस्थित रहे। इससे पूर्व 16 मार्च को हुई बैठक में भी दोनों ग्राम विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे थे। इस संबंध में दोनों अधिकारियों से जवाब मांगा गया था। दोनों ने जवाब भी नहीं दिया। जिलाधिकारी ने लापरवाही के चलते दोनों को निलंबित कर दिया है।  
स्वच्छता अभियान के तहत हर रोज अधिकारी गांवों को ओडीएफ करने में लगे हुए हैं। गुरुवार तक जनपद के 77 गांवों को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है।
सीडीओ कृष्णा करुणेश ने कहा कि अब 31 मार्च तक 44 गांवों को खुले में शौच मुक्त करना है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है। अधिकारी प्रतिदिन अपने गांवों में जा रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सीडीओ ने बताया कि प्रशासन के समक्ष अभी भी दस हजार शौचालय बनाने की चुनौती है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News