दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को दिया जहर
गाजियाबाद ! वैशाली सेक्टर-एक में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दहेज में एक करोड़ रुपए न मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जहर पिला दिया।;
गाजियाबाद ! वैशाली सेक्टर-एक में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दहेज में एक करोड़ रुपए न मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जहर पिला दिया। नवविवाहिता मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली में जीवन-मौत से जूझ रही है। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी ससुर व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद के बम्हेटा में गजेंद्र गोस्वामी परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने 17 जनवरी 2016 को अपनी बेटी पायल (24) की शादी वैशाली सेक्टर-एक में रहने वाले लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता महिपाल के बेटे इंजीनियर बेटे राहुल से की थी। गजेंद्र का आरोप है कि शादी के समय एक करोड़ रुपए दहेज में दिए थे। शादी हो जाने के बाद पायल के ससुराल वाले एक करोड़ रुपए की और मांग शुरू कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पायल को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। पायल ने कई बार परिजनों को आपबीती सुनाई, लेकिन उसे समझा-बुझा दिया गया। गजेंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे महिपाल के घर से तेज आवाज सुनकर पास में रहने वाले एक रिश्तेदार वहां पहुंचे, तो पायल की हालत बिगड़ी मिली। पूछने पर उसके ससुराल वालों ने उसकी तबीयत ठीक न होने की बात की। गजेंद्र ने बताया कि रिश्तेदार ने आनन-फानन पायल को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली में भर्ती कराया और उन्हें सूचित किया। अस्पताल के चिकित्सकों से पता चला कि पायल को जहर दिया गया है। उन्होंने इंदिरापुरम थाना में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ससुर महिपाल और देवर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पति राहुल फरार है। गजेंद्र ने बताया कि राहुल गुडग़ांव की एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। पायल ने एमबीए किया है। ससुर महिपाल लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता है। देवर अभिषेक भी निजी कंपनी में इंजीनियर है।
उन्होंने कहा कि पढ़ा-लिखा परिवार देखकर ही पायल की यहां शादी की थी, जिससे कोई दिक्कत न हो, लेकिन उनकी सोच के बिल्कुल विपरीत हो गया। पायल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि देवर अभिषेक ने जूस में जहर मिला कर दे दिया। उसके पति व ससुर भी वहां मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसे मारने का प्रयास किया। हालत बिगडऩे और रिश्तेदार के आने पर पति मौके से फरार हो गए। रिश्तेदार के पहुंचने से वह अस्पताल आ सकी, नहीं तो घर में ही मौत हो जाती। गजेंद्र का आरोप है कि पायल के ससुराल वाले नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं। करोबार में रुपए लगाने के लिए वह उनसे दहेज में एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। रुपए न दे पाने पर बेटी को जहर देकर मारने का प्रयास किया। आरोपी ससुर महिपाल ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। वह खुद सरकारी नौकरी करते हैं। साथ ही दोनों बेटे इंजीनियर हैं। उन्हें कारोबार करने की क्या जरूरत है। गुरुवार रात उनके बेटे राहुल का एक जर्मन कंपनी के साथ मीटिंग थी। इसलिए रात को घर नहीं आया। ऐसे में पायल और उसके परिजन रात भर बाहर रहने की बात को गलत समझकर इस तरफ की कहानियां बना रहे हैं। इंदिरापुरम थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि मामले में मामला दर्ज की गई है। आरोपी ससुर महिपाल व देवर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।