गाजियाबाद में मारूति के शोरूम से 15 लाख की लूट

गाजियाबाद ! सात-आठ लुटेरों के एक गिरोह ने यहां एक मारूति शोरूम से 15 लाख रुपये और एक वैन को लूट लिया।

Update: 2017-03-16 20:49 GMT

गाजियाबाद !  सात-आठ लुटेरों के एक गिरोह ने यहां एक मारूति शोरूम से 15 लाख रुपये और एक वैन को लूट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि शोरूम का मालिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का संबंधी है।

शोरूम के प्रबंधक भैरव घोष ने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि 15 मार्च की रात हथियारों से लैस लुटेरों ने शोरूम पर धावा बोला।

पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटील ने बताया कि लुटेरों ने गार्ड प्रदीप और अश्विनी को बंधक बना दिया और कैश बाक्स को लूटकर ले गए।
 

Tags:    

Similar News