गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने ली बैठक, प्रदूषण फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण काबू के बाहर होता जा रहा है;

Update: 2022-11-04 19:45 GMT

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण काबू के बाहर होता जा रहा है। शुक्रवार को जिले में एक्यू आई 400 पार कर गया। जिसके बाद दोनों जिलों का प्रशासन टेंशन में आ गया है। प्रशासन ने जिले में ग्रैप-04 को लागू कर दिया है। साथ ही सभी तरह की कंस्ट्रक्शन व ध्वस्तीकरण की करवाई पर रोक लगा दी है।

गाजियाबाद में अभी तक स्कूलों को लेकर कोई निर्णय नही लिया गया गया। लेकिन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली निगम व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

आज के एक्यूआई पर नजर डालें तो गाजियाबाद में एक ही हो आई 431 पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्सव शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद जिले में ग्रह को लागू कर दिया गया है साथी प्रदूषण को कैसे नियंत्रित किया जाए इसको लेकर भी एडवाइजरी भी जारी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News