अर्धनग्न हालत में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी

गाजियाबाद ! लोनी बॉर्डर थाने से महज 300 मीटर दूर स्थित तिलक राम कॉलोनी में नहर रोड के किनारे बोरे में करीब 25 वर्ष युवती की मृत शरीर मिलने से सनसनी फैल गई।

Update: 2017-03-16 05:08 GMT

गाजियाबाद !   लोनी बॉर्डर थाने से महज 300 मीटर दूर स्थित तिलक राम कॉलोनी में नहर रोड के किनारे बोरे में  करीब 25 वर्ष युवती की मृत शरीर मिलने से सनसनी फैल गई। अर्धनग्न हालत में मिली मृत शरीर पर रंग लगा हुआ था। आशंका है कि युवती के साथ पहले होली खेली गई और दुष्कर्म के बाद हत्या करके उसकी मृत शरीर को यहां फेंक दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बॉर्डर थाना एसएचओ दिनेश यादव ने बताया कि युवती के शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। तिलकराम कॉलोनी के पास नहर की सडक़ पर टहल रहे कुछ लोगों ने सडक़ किनारे एक बोरा पड़ा देखा।
शक होने पर उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। लोनी बॉर्डर पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमें युवती का शव बरामद हुआ, जो अर्धनग्न हालत में था। वहीं, उसके चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों पर गुलाल व रंग लगा हुआ था। हालांकि चेहरे पर चोट के निशान भी मिले। पुलिस ने आशंका जताई कि होली खेलने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। साथ ही, पहचान मिटाने के लिए मृत शरीर को लोनी में फेंक दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दिल्ली सीमा से सटे लोनी बॉर्डर एरिया में आए दिन शव फेंकने के मामले सामने आ रहे हैं। दीवाली से 2 दिन पहले भी इलाके में एक महिला का शव मिला था। वहीं, लालबाग कॉलोनी के जंगलों और निठोरा रोड के आसपास भी 6 महीने में 2 मृत शरीर मिल चुकी हैं।

Tags:    

Similar News