घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई
ग्राम पंचायत खैरा में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती धूमधाम से मनाया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-19 15:16 GMT
महासमुंद। ग्राम पंचायत खैरा में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम गुरुघासीदास बाबा के छायाचित्र में माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवाणी सतनाम भजन मंडली सतनाम सत्संग बालक-बालिका पंथी पार्टी नवागांव खरोरा मधुर नृत्य से किया गया।
रात्रि 10 बजे सुरज ज्योति छत्तीसगढ़ी रवेली पतोरा फिंगेश्वर नाचा पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महादेव कोसरे, जिवराखन बंजारे, गणेशु बघेल, मानिक कोसले, तोरण बंजारे, विजय बंजारे, खिलावन, काशी टंडन, रमेश, पवन, केजू बंजारे, रमेश कोसरे, विश्राम कुर्रे, जीवन कोसरे, तुलसी, पिन्टू, खिलेश, सुनील बघेल, सरजू, राजा बघेल, प्रीतम टंडन, रेवाराम कोसरे, जीत लाल बंजारे, चंद्रशेखरए राजेश व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।