गाजीपुर: सड़क दुर्घटना में 1 बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र में आज हुई सडक दुर्घटना में साइकिल सवार एक बच्चे की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-07 15:42 GMT
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक बच्चे की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खजुवां गांव निवासी लालजी राम का 12 वर्षीय पुत्र दीपक साथी महानंद के साथ गांव के बाहर सडक पर साइकिल चला रहा था।
इसी बीच, पास से निकल रही मोटरसाइकिल ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और महानंद गंभीर रुप घायल हो गया।
घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार भाग गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल सवार की तलाश कर रही है।