मिस्र को 11-0 से पीटकर जर्मनी क्वार्टरफाइनल में
जर्मनी ने एकतरफा अंदाज में मिस्र को रविवार को 11-0 से पीटकर जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी से क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-29 02:20 GMT
भुवनेश्वर। जर्मनी ने एकतरफा अंदाज में मिस्र को रविवार को 11-0 से पीटकर जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी से क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में सबसे ज्यादा पांच गोल दागे। बाकी तीन क्वार्टर में जर्मनी ने दो-दो गोल किये। जर्मनी की जीत में चार खिलाड़ियों ने दो-दो गोलों का योगदान दिया। जर्मनी का क्वार्टरफाइनल में स्पेन के साथ एक दिसम्बर को मुकाबला होगा।
एक दिसम्बर को ही अन्य क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड और अर्जेंटीना, फ़्रांस और मलेशिया तथा भारत और बेल्जियम के बीच मुकाबला होगा।