जनरल बिपिन रावत ने की शहीद औरंगजेब के परिवार से मुलाकात

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद हुए सिपाही औरंगजेब के परिवार से आज मुलाकात की;

Update: 2018-06-18 15:32 GMT

जम्मू। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद हुए सिपाही औरंगजेब के परिवार से आज मुलाकात की। 

आैरंगजेब को पुलवामा से 14 जून को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। उनका गोलियों से छलनी शव उसी शाम श्रीनगर से बरामद किया गया था। 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत ने शहीद के परिवार से मुलाकात करके उसे श्रद्धांजलि दी। शहीद सिपाही के पिता ने 32 घंटों के भीतर अपने बेटे की मौत का बदला लेेने और सेना से आतंकवादियों को खत्म करने की अपील की। 

Tags:    

Similar News