नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जून को नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे तथा सूखा सहित अन्य समस्याओं को सामने रखेंगे;

Update: 2019-06-12 12:55 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जून को नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे तथा सूखा सहित अन्य समस्याओं को सामने रखेंगे। 

गहलोत ने आज यहां मीडिया से बातचीत में नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूखा सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में वह अपने विचार रखेंगे। 
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने की खबरों के बाद श्री गहलोत के भी दिल्ली नहीं जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं, क्योंकि नीति आयोग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 29 मार्च को ट्विट किया था । हम सत्ता में आये तो नीति आयोग को खत्म करेंगे तथा इसके स्थान पर योजना आयोग का गठन किया जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News