विधानसभा की दोनों सीटों पर हारें तो गहलोत इस्तीफा दें : बेनीवाल

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत को चुनौती देते हुए कहा है कि राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अगर कांग्रेस है;

Update: 2019-10-17 05:20 GMT

झुंझुनू। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत को चुनौती देते हुए कहा है कि राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अगर कांग्रेस हारती है तो श्री गहलोत इस्तीफा दें और खींवसर से अगर उनका भाई हारता है तो वह संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।

श्री बेनीवाल ने आज झुंझुनू में पत्रकारों से कहा कि यह मुख्यमंत्री को सशर्त चुनौती है। साथ ही उन्होंने कहा कि खींवसर में अशोक गहलोत ने 14 मंत्री और 60 विधायकों को प्रचार में लगाया हुआ है। उन्होंने उपचुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक खींवसर से 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को हटाया जा चुका है। वहीं आचार संहिता के बावजूद नागौर कलेक्टर ने दो दिन में 40 कर्मचारियों को हटा दिया। बिना कोई नोटिस और आरोपों के न केवल खींवसर, बल्कि मंडावा में भी ऐसे ही हालात हो रहे हैं। इसका जवाब जनता देगी।

श्री बेनीवाल ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से भी चुनाव आयोग से मिलेंगे और कल इसके लिए चिट्ठी भी लिखेंगे ताकि सरकार पर लगाम लगे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को बिना कोई अपराध के नोटिस दिए जा रहे हैं और उन्हें पाबंद किया जा रहा है।

श्री बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ भी आग उगली और कहा कि वह श्रीमती राजे को किनारे करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और उप चुनाव में हुए गठबंधन में पूरे प्रदेश की जनता ने देख लिया कि वसुंधरा राजे कहां थी? अभी भी कहां है? उन्होंने कहा कि यदि वह विधानसभा चुनावों में तीसरा मोर्चा खड़ा नहीं करते तो वसुंधरा राजे के खिलाफ प्रदेश की जनता वोट कांग्रेस को दे जाती। आरएलपी समेत अन्य निर्दलीय और छोटी पार्टियोंं ने ही कांग्रेस को 99 पर रोका। इसलिए एक बहुत बड़ा काम विधानसभा में तीसरे मोर्चा ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News