गहलोत गुट ने पायलट को लेकर खींची लक्ष्मण रेखा, हाईकमान के सामने रखीं ये 3 शर्तें

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राजस्थान में सियासी तूफान खड़ा हो गया है;

Update: 2022-09-26 10:46 GMT

जयपुर। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राजस्थान में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उत्तराधिकारी बनाए जाने की अटकलों के बाद गहलोत समर्थक विधायकों ने बागी तेवर अपना लिए हैं।

गहलोत समर्थक में एकाएक 82 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक घर जाने से पहले विधायकों ने आलाकमान के सामने तीन शर्तें रखी हैं।

सूत्रों ने बताया कि नाराज विधायकों का कहना है कि जब तक इस बात पर सहमति नहीं बनेगी तबतक कोई विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News