गहलोत ने दी सीबीएसई के मेधावी विद्यार्थियों को बधाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को बधाई और 10वीं एवं 12वीं के समस्त उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।;

Update: 2023-05-13 00:36 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को बधाई और 10वीं एवं 12वीं के समस्त उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा "शाबाश होनहारों, बहुत ही गर्व की बात है कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं में राज्य के अजमेर रीजन ने देश में चतुर्थ स्थान अर्जित किया है।"

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मेधावी विद्यार्थियों को बधाई एवं उत्तीर्ण को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों का परिणाम अपेक्षा अनुरूप न रहा हो, वे भी निराश ना हों पुनः उत्साह के साथ पढ़ाई करें सफलता जरूर मिलेगी।

 

Full View

Tags:    

Similar News