गंगा सफाई के अनशन पर बैठे जीडी अग्रवाल का निधन
गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर 111 दिनों से अनशन कर रहे वैज्ञानिक प्रो. जीडी अग्रवाल
By : एजेंसी
Update: 2018-10-11 17:37 GMT
हरिद्वार। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर 111 दिनों से अनशन कर रहे वयोवृद्ध पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिक प्रो. जीडी अग्रवाल (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद) का आज दोपहर को निधन हो गया। उन्हें बुधवार को हरिद्वार प्रशासन ने ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया था।
स्वामी सानंद ने नौ अक्टूबर से जल भी त्याग दिया था। वह गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर तपस्यारत थे। आज दोपहर उनका निधन हो गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने इस बात की पुष्टि की है।