चीन में भारत के नये राजदूत गौतम बम्बावाले होंगे
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम एच बम्बावाले को चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-12 23:41 GMT
नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम एच बम्बावाले को चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। वर्ष 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी श्री बम्बावाले को श्री विजय गोखले के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
श्री गोखले को जून में विदेश मंत्रालय में सचिव (अार्थिक संबंध) नियुक्त किया गया है। चीन मामलों के विशेषज्ञ श्री बम्बावाले को दिसंबर 2015 में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था।
उससे पहले वह भूटान में भारत के राजदूत तथा विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) रह चुके हैं।