अवैध कब्जे हटाकर गौशाला पार्क की 7 एकड़ जमीन कराई खाली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज स्थानीय पुलिस की सहायता से प्रेम नगर स्थित गौशाला पार्क की 7 एकड़ जमीन और इंद्रपुरी, सी ब्लॉक में स्थित पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराया;
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज स्थानीय पुलिस की सहायता से प्रेम नगर स्थित गौशाला पार्क की 7 एकड़ जमीन और इंद्रपुरी, सी ब्लॉक में स्थित पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराया। गौशाला पार्क की जमीन पर कबाड़ियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसके कारण पार्क का उपयोग स्थानीय नागरिक नहीं कर पा रहे थे।
इसके साथ ही दुकान बनाकर इंद्रपुरी स्थित पार्क में अतिक्रमण लिया गया था, जिसके कारण स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा करोलबाग जोन में अवैध रूप से चल रही मीट की 18 दुकानों को सील किया गया है। इसके साथ ही दुकान के बाहर अतिक्रमण करने के चलते करोलबाग क्षेत्र के 1000 दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, अगर दुकानदारों ने फिर भी अतिक्रमण को नहीं रोका, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, करोल बाग जोन के तहत आने वाले प्रेम नगर में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करने के दौरान निगम कर्मचारियों को स्थानीय निवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कुछ निगम कर्मचारियों को चोट आई है। इस संबंध में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा पुलिस कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही करोल बाग जोन के प्लॉट नंबर 13/27 में अवैध रूप से चल रही 17 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई थी। ये दुकाने करोल बाग क्षेत्र में वर्षों से चल रही थी। सील की गई दुकानों में यादव जूस एंड शेक, जस्सी प्रॉपटी, जूस शॉप, यूपी पान दुकान, यस बैंक मनी ट्रांसफर, साहिल नमकीन के ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर, सिंगार कॉर्नर, एमएस प्रॉपर्टी, टॉय शॉप, अग्रवाल जनरल स्टोर, वाधवा जनरल स्टोर व अन्य बिना नाम की दुकानों और दो दरवाजों को सील कर दिया गया।