कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच सौ रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर : कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में मुहैया कराया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-19 16:55 GMT
नरसिंहपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में मुहैया कराया जाएगा।
श्री कमलनाथ ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के नाम पर एक हजार रुपए दिए जाने को लेकर कहा कि उनकी सरकार बनने पर वे पंद्रह सौ रुपए प्रदेश की महिलाओं को देंगे।