अहमदाबाद में गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन झुलसे
गुजरात में अहमदाबाद शहर के नरोडा क्षेत्र में आज एक दुकान में गैस सिलेंडर में लगी आग में तीन लोग झुलस गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-27 13:28 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के नरोडा क्षेत्र में आज एक दुकान में गैस सिलेंडर में लगी आग में तीन लोग झुलस गए।
अग्निशमन कर्मी ने बताया कि सैजपुर बोघा इलाके में हीरावाडी रोड पर अंबिका भाजी पांउ नामक दुकान में सुबह सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान में बैठे तीन लोग हादसे में झुलस गए और वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। झुलसे हुए तीनों लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।