गोरखपुर: नदी किनारे मिला युवक का शव
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र में आज नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-17 11:43 GMT
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र में आज नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
बाघागाडा के समीप स्थित राप्ती नदी में आज तडके एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहरामपुर दक्षिणी का निवासी अनिल गत पांच दिनों लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव सुबह राप्ती नदी के पास पड़ा मिला । परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन कर रही है।