नगर के डीसी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की जगह बच्चों से सफाई करा कर फिकवाया जा रहा कूड़ा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल से स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप;

Update: 2022-11-22 23:22 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। शिकारपुर शिक्षक बच्चों के भविष्य को दांव पर लगाकर शिक्षा के मंदिर में छात्रों से स्कूल की सफाई करा कर कूड़ा फेंक वाया जाए तो कैसा होगा देश का भविष्य? आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं। नगर के डीसी प्राथमिक विद्यालय मैं बच्चों से सफाई कराकर कूड़ेदान में कूड़ा भरकर बाहर फिकवाया ।

जहां बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए वहां स्कूल की सफाई कराई जाए तो इसे क्या कहेंगे? इसे लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि नगरपालिका की तरफ से कोई सफाई कर्मचारी न होने की वजह से हम सब अध्यापक और बच्चे मिलकर सफाई करते थे इसीलिए काफी लंबे समय से कूड़ा डालते हैं यह हमारा कूड़ा डालने का कोई पहला कार्य नहीं है हम पिछले कई महीनों से यानी वर्षों से कूड़ा डालते आ रहे हैं।

यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया।

इस पूरे प्रकरण की जानकारी हमें अजित सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोधी महासभा के द्वारा दी गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे प्रकरण की जांच कर, जांच में अगर प्रधानाचार्य दोषी पाए जाते हैं तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News