गंगवार ने विश्वकर्मा दिवस की दी शुभकामनायें

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आज विश्वकर्मा दिवस पर देशवासियों को शुभकामनायें दी;

Update: 2019-09-17 14:02 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आज विश्वकर्मा दिवस पर देशवासियों को शुभकामनायें दी और कहा कि कामगारों की कड़ी मेहनत से राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर है।

श्री गंगवार ने एक ट्वीट में कहा, “निर्माण और सृजन के आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा आप सभी को आशीष प्रदान करें। शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ”

उन्होंने कहा, “आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर राष्ट्र के निर्माण में लगे सभी कामगारों को मेरा नमन। उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और कौशल के साथ देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।” बाद में उन्होंने एक समारोह में कामगारों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किये।

Full View

Tags:    

Similar News