युवती के साथ सामूहिक बलात्कार,एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंग किस्म के तीन युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 15:05 GMT
बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंग किस्म के तीन युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने आज बताया कि तिंदवारा गांव में कल देर शाम यह घटना उस समय हुई जब 19 वर्षीया युवती शौच के लिए गई हुई थी।
आरोपी उसे जबरन अपने घर पकड़कर ले गए और कुकृत्य किया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर तीनों फरार हो गए ।
श्री पाल ने बताया कि युवती का आज चिकित्सीय परीक्षण किया गया जिसमे बलात्कार किये की पुष्टि हुयी है। मामला दर्ज कर पुलिस ने एक नामजद आरोपी सन्तू को गिरफ्तार कर लिया है । दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।