नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

Update: 2020-09-06 00:49 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद अज़ीम खान, अकील अहमद, डॉक्टर अकील और नितिन पटेल के रूप में हुई है। इनके पास से एक लाख 34 हजार रुपये के नोट बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 20 हजार रुपये के ऐसे नकली नोट भी मिले हैं जो आधे-अधूरे तैयार थे। बरामद की गई राशि 100 रुपये के नोटों के मूल्य के रूप में जब्त की गई है।

पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे लोग धंधे में 2012 से हैं और दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश में 100 और 200 रुपये के नकली नोट छापकर सप्लाई करते रहे हैं। अब तक 25 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट खपा चुके हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News