गांधी जयंती तक खुले में शौच मुक्त हो जाएगी दक्षिणी व पूर्वी दिल्ली
उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग को यह निर्देश दिए कि तीनों नगर निगमों की ऐसेट और दायित्व की एक समेकित सूची संकलित करें;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में सफाई एवं स्वच्छता संबंधित विभिन्न मुद्दों पर तीनों नगर निगमों की समीक्षा बैठक में तीनों निगम आयुक्तों और डीडीए को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र में बहुमंजिली पार्किंग और जमीन पर पार्किंग बनाने की संभावना को तलाशें ताकि आने वाली पार्किग पालिसी को सही ढंग से लागू किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने जोर दिया कि पार्क, फ्लाईओवर, ओपन जिम आदि निगम संपत्ति की देखभाल करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए तथा वह इन संपत्तियों की देखभाल करने के लिए फील्ड ड्यूटिज करें।
उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग को यह निर्देश दिए कि तीनों नगर निगमों की ऐसेट और दायित्व की एक समेकित सूची संकलित करें। उपराज्यपाल ने जोर देते हुए कहा कि ढलावों की रि-इंजीनियरिंग इस तरह से की जाए कूड़ा ढ़लाव के आसपास न फैले और जानवर इसके इर्दगिर्द न घूमें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि काम्पैक्टर मॉडल जोकि दक्षिणी दिल्ली नगर के कुछ जगहों में लगाए गए हैं, ऐसे काम्पैक्टर माडल को नगर निगमों में बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उपराज्यपाल स्वच्छता बनाए रखने में आरडब्ल्यूए और समुदाय की भागीदारी की जरूरत जताते हुए कहा कि सफाई व व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए उनसे लगातार फीडबैक भी लेनी चाहिए।
बैठक में मुख्य सचिव के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दिल्ली नगर निगम के तीनों आयुक्तों ने दिल्ली में सफाई एवं स्वच्छता के किए गए उपायों, कार्यों के बारे में उपराज्यपाल को जानकारी दी बताया कि मकैनिकल स्वीपिंग मशीन, कचरे के डिब्बे, आरडब्ल्यूए के साथ कनेक्टिविटी, महिलाओं के रेस्तरों में शौचालयों की वर्तमान स्थिति, पार्कों का रखरखाव, खुले जिम, पार्कों के लिए ग्राम सभा भूमि, एक समान बिलबोर्ड संकेत के बारे में जानकारी दी।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि वह अपने क्षेत्रों को 02 अक्टूबर, 2017 तक खुले से शौचमुक्त कर देंगे जबकि आयुक्त उत्तरी नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया कि यह कार्य 15 दिसम्बर, 2017 तक पूरा किया जाएगा।