चेक और मोबाइल दांव लगाकर खेल रहे थे जुआ
जुआरियों ने अब रूपये-पैसे पर दांव लगाने के साथ नया तरीका ईजाद कर लिया है।;
सादे वेश में पुलिस पहुंची तो उन्हें भी बिठा लिया, 12 पकड़ाए
कोरबा। जुआरियों ने अब रूपये-पैसे पर दांव लगाने के साथ नया तरीका ईजाद कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुएं के फड़ में सादे वेश में दबिश दी तो जुआरियों ने उन्हें भी अपनी तरह समझकर फड़ में बिठा लिया। घेराबंदी कर कार्यवाही होते ही सभी के होश उड़ गये। यहां जुआरी नगदी के अलावा चेक और नये मोबाईल फोन से भी अपना दांव लगा रहे थे।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरबा डी श्रवण के निर्देश पर जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पोड़ीबहार क्षेत्र में दबिश देकर 12 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। यहां जुआरी न सिर्फ रुपये का दांव लगा रहे थे, बल्कि चेक और नए मोबाइल फोन भी दांव लगाने के लिए उपयोग कर रहे थे। पोड़ी बहार में आदर्श नगर के एक मकान में जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी गई। पुलिस की टीम ने जब दबिश दी तो सिविल ड्रेस में उन्हें देखकर जुआरियों ने नए जुआरी समझकर फड़ में साथ बैठने को भी कहा। पुलिस टीम ने 12 जुआरियों को पकड़कर ताश की गड्डियों के अलावा 31300 रूपये, 7 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल, 2 चेक, 6 एटीएम कार्ड जप्त कर जुआ एक्ट के तहत करवाई की है।
पकड़े गये जुआरियों में लच्छी राम पटेल पिता भगोली राम पटेल 27 वर्ष शिवाजीनगर, शीतल दास पिता चरणदास 23 वर्ष आर्दश नगर पोड़ी बहार, अशोक बिंद पिता गुलाब चंद 28वर्ष राजेन्द्र प्रसाद नगर, रोहित कुमार कुर्मी पिता शिव कुमार 23 वर्ष निगम कॉलोनी, संतोष सोनवानी पिता सुरित राम 33 वर्ष आर्दश नगर,सोनमेंद्र कश्यप पिता गेंदराम कश्यप 38 वर्ष आरामशीन, विनोद कश्यप पिता रामजी कश्यप 33 वर्ष आरामशीन, कोमल साहू पिता रघुवर लाल 27 वर्ष पोड़ीबहार, राजू कुमार पिता रामलखन 23 वर्ष वाल्मीकि अटल आवास,राजेश शाह पिता कृष्ण शाह 38 वर्ष, बसंत कुमार साहू पिता संतराम साहू 31 वर्ष व देवानंद बंजारे पिता सियाराम बंजारे 21 वर्ष रामपुर बस्ती शामिल हैं।
पाली में पकड़ाए 3 जुआरी-इसी तरह पाली थाना क्षेत्र के ग्राम घुईचुआं के जंगल में जुआ फड़ लगने की मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस जंगल में दबिश दी। दबिश के दौरान मौके से 3 जुआडिय़ों को पकड़ लिया गया जबकि कुछ भागने में सफल रहे। जुआरियों मनोज श्रीवास्तव पिता कृष्णा श्रीवास्तव सहित दो अन्य सेे 3070 रूपये व ताशपत्ती जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।